PC: Canva
डेली शैंपू बालों को कमजोर बना देता है. इससे बाल आसानी से टूटते हैं और झड़ने लगते हैं.
लगातार शैंपू करने से स्कैल्प सूख जाती है, जिससे खुजली और डैंड्रफ होने लगती है.
सल्फेट्स युक्त शैंपू रोज़ाना इस्तेमाल करने से बालों का रंग फीका पड़ सकता है या सफेदी शुरू हो सकती है.
शैंपू से बालों का रुखापन बढ़ता है जिससे स्प्लिट एंड्स यानी दोमुंहे बाल तेजी से बढ़ते हैं.
अगर आपके बाल ज्यादा ऑयली हैं तो डेली शैंपू की जगह माइल्ड या ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें.
रुखापन कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और दही का हेयर पैक लगाएं. यह स्कैल्प को ठंडक और पोषण देता है.
बालों की सेहत बनाए रखने के लिए हफ्ते में सिर्फ 2 या 3 बार ही शैंपू करें और स्कैल्प को सांस लेने दें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.