गर्मियों में रोजाना सत्तू पीने से शरीर को अंदर से ठंडक मिलती है, जिससे लू और डिहाइड्रेशन से बचाव होता है.

Image Source: Canva

Editor - Isha Gupta

सत्तू में फाइबर भरपूर होता है, जिससे यह पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है और गैस, अपच जैसी दिक्कतों से राहत देता है.

बेहतर पाचन  

यह एनर्जी से भरपूर ड्रिंक है, जो गर्मी में थकान मिटाने के साथ शरीर को ताकत और ताजगी भी देता है.

इंस्टेंट एनर्जी  

सत्तू पीने से लंबे समय तक भूख नहीं लगती, जिससे ओवरईटिंग कम होती है और वजन कंट्रोल में रहने में मदद मिलती है.

वजन कंट्रोल  

सत्तू में मौजूद कैल्शियम और मैग्नीशियम हड्डियों को मज़बूती देते हैं, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह बहुत लाभकारी है.

मजबूत हड्डियां 

अगर आप ऑफिस के लिए जल्दी में हैं, तो सत्तू को बोतल में मिलाकर ले जाएं और रास्ते में या ब्रेक में पी सकते हैं.

आसान विकल्प  

सत्तू का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में भी मददगार है, खासकर डायबिटीज वालों के लिए.

ब्लड शुगर 

बाजार के केमिकल वाले एनर्जी ड्रिंक्स छोड़कर यह देसी और नैचुरल सत्तू ड्रिंक आपको बिना साइड इफेक्ट्स फायदा पहुंचाता है.

Source: Google

सुपरहेल्दी ऑप्शन  

Next: सावधान! ये लोग भूल से भी न खाएं करेला