भुने हुए चनों में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन B, आयरन और मैग्नीशियम जैसे जरूरी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं.

PC: Canva

अगर आप रोज अपनी डाइट में भुने हुए चने शामिल करते हैं, तो इससे मसल्स मजबूत होते हैं, एनर्जी मिलती है.

प्रोटीन से भरपूर भुने चने खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो वर्कआउट करते हैं. ये मसल्स को रिपेयर करने और नई मसल्स ग्रोथ में सहायक होते हैं.

भुने चनों में मौजूद फाइबर पाचन को बेहतर बनाता है, कब्ज से राहत दिलाता है और बाउल मूवमेंट को रेगुलर रखता है.

भुने चनों में मिलने वाले मिनरल्स जैसे आयरन और मैग्नीशियम शरीर को एनर्जी देने के साथ-साथ मेटाबॉलिज्म को भी सुधारते हैं.

ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होने के कारण ये ब्लड शुगर नहीं बढ़ाता. डायबिटीज के मरीज भी इसे बिना चिंता के सीमित मात्रा में खा सकते हैं.

इसमें विटामिन C, कैल्शियम, पोटैशियम और जिंक जैसे तत्व होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल कर हार्ट डिजीज के खतरे को कम कर सकता है.

हालांकि भुना चना हेल्दी होता है, लेकिन अधिक मात्रा में खाने पर डायरिया, गैस, एलर्जी या ब्लोटिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सावधान! इन गंभीर बीमारियों को न्योता देती है चीनी