Photo Credit: Canva
लैक्टोज मुक्त डेयरी उत्पाद विशेष रूप से उन लोगों के लिए बनाए जाते हैं जिन्हें लैक्टोज पचाने में समस्या होती है.
लैक्टोज मुक्त उत्पाद में लैक्टोज को तोड़कर या हटाकर बनाया जाता है, जिससे इन्हें पचाना आसान हो जाता है.
लैक्टोज-फ्री दूध, दही, पनीर और आइसक्रीम जैसे विकल्प आजकल आसानी से मिल जाते हैं.
इन उत्पादों का स्वाद और पोषण सामान्य डेयरी उत्पादों के समान रहता है, लेकिन पेट दर्द, गैस या दस्त जैसी समस्याएं नहीं होतीं.
सोया मिल्क, बादाम दूध, ओट मिल्क, नारियल दूध, प्लांट-बेस्ड चीज और योगर्ट्स भी लैक्टोज मुक्त विकल्प के रूप में उपलब्ध हैं.
लैक्टोज मुक्त उत्पाद चुनते समय लेबल की जाँच जरूरी है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि यह वाकई लैक्टोज-फ्री है.
लैक्टोज फ्री डेयरी उत्पाद स्वाद और सेहत का बेहतरीन कॉम्बो हैं, खासकर लैक्टोज इनटॉलेरेंस लोगों के लिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.