लौंग के छोटे दानों में छिपे हैं बड़े-बड़े रहस्य. पाचन से लेकर इम्युनिटी तक, यह हर तरह से शरीर को मजबूत बनाती है. 

Photo Credit: Canva

लौंग पाचन रसों को सक्रिय करती है जिससे गैस, अपच और पेट फूलना जैसी दिक्कतें खत्म होती हैं. 

लौंग में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण मुंह के बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं. इससे सांसें ताजा रहती हैं.

लौंग का उष्ण गुण कफ कम करता है. रात को शहद के साथ एक लौंग चबाने से सर्दी-जुकाम में तुरंत आराम मिलता है.

डायबिटीज के मरीज सीमित मात्रा में इसका सेवन करें तो ब्लड शुगर का स्तर सामान्य रहता है.

लौंग में पाया जाने वाला यूजेनॉल सूजन और दर्द कम करता है. आर्थराइटिस के मरीजों के लिए यह रामबाण है.

लौंग में एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. 

लौंग की सुगंध दिमाग को शांत करती है और तनाव कम करती है. इसका सेवन मूड को बेहतर बनाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: DBW, PBW या HD? जानें गेहूं की किस्मों के नाम के पीछे छिपा राज!