Photo Credit: Canva
आयुर्वेद के मुताबिक यह शरीर को विषमुक्त करता है, दांतों की समस्याएं कम करता है.
नीम की पत्तियों में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो दांतों की सड़न और कैविटी बनने की प्रक्रिया को रोकते हैं.
खाली पेट नीम खाने से मुंह में मौजूद दुर्गंध पैदा करने वाले कीटाणु खत्म होते हैं और सांसें स्वाभाविक रूप से फ्रेश रहती हैं.
नीम की औषधीय शक्ति दांतों पर जमा पीला प्लाक कम करती है, जिससे दांत नैचुरली सफेद दिखने लगते हैं.
नीम की दो पत्तियां शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स बाहर निकालती हैं, जिससे इम्यूनिटी भी मजबूत होती है.
नीम का डिटॉक्स प्रभाव चेहरे से दाने, पिंपल्स और एलर्जी कम करता है, जिससे स्किन साफ और ग्लोइंग बनती है.
खाली पेट नीम खाने से खून साफ होता है, जिसका असर स्कैल्प पर दिखता है और डैंड्रफ व खुजली कम होती है.
नीम के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पेट की जलन, अपच और गैस जैसी दिक्कतों को कम करते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.