PC: Canva
डॉक्टरों के अनुसार, बोतल में लंबे समय तक रखा RO पानी पीना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
अगर आपके इलाके में नल का पानी साफ है, तो उसमें मौजूद मिनरल्स शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं.
साधारण तौर पर RO पानी से शरीर को कोई खास लाभ नहीं होता क्योंकि इसमें जरूरी पोषक तत्व नहीं रहते.
अगर RO को समय पर साफ न किया जाए या फिल्टर बदला न जाए, तो इससे पानी संक्रमित हो सकता है.
सिर्फ RO जरूरी नहीं, बल्कि साफ और सुरक्षित पानी पीना जरूरी है. चाहे वो RO हो, उबला पानी हो या साफ नल का पानी.
RO पानी इतना ज्यादा फिल्टर करता है कि शरीर को जरूरी खनिज भी नहीं मिल पाते, जिससे कमजोरी हो सकती है.
अगर RO का पानी पीते हैं, तो समय पर सफाई और रखरखाव करें ताकि फायदे के बजाय नुकसान न हो.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.