Photo Credit: Canva
जायफल स्वाद बढ़ाने के साथ नींद, पाचन और इम्युनिटी से जुड़ी कई समस्याओं में फायदेमंद माना जाता है.
जायफल की हल्की मिठास और सुगंध किसी भी सब्जी, दाल, करी या मिठाई का स्वाद कई गुना बढ़ा देती है.
गरम मसाला से लेकर पारंपरिक व्यंजनों तक, जायफल धनिया, हल्दी और मिर्च के साथ मिलकर खाने को खास बनाता है.
रात को गुनगुने दूध में थोड़ा सा जायफल मिलाकर पीने से मानसिक शांति मिलती है और नींद बेहतर होती है.
जायफल तनाव और बेचैनी को कम करता है, जिससे मन शांत रहता है और थकान महसूस नहीं होती.
गैस, अपच, कब्ज और पेट फूलने की समस्या में जायफल पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करता है.
जायफल की तासीर गर्म होती है, इसलिए ठंड के मौसम में इसका सेवन शरीर को अंदर से गर्म रखता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.