अगर आपकी रसोई में रखा तेज पत्ता सिर्फ मसाला बनकर रह गया है, तो अब वक्त है उसका सही फायदा जानने का. 

Photo Credit: Canva

आयुर्वेद के अनुसार तेज पत्ता शरीर को साफ रखने, पाचन सुधारने और कई समस्याओं में इलाज का काम करता है.

तेज पत्ता गैस, अपच और पेट के भारीपन से राहत देता है. यह भूख बढ़ाने के साथ जुगाली और पाचन को बेहतर बनाता है.

तेज पत्ते का पानी बाल धोने के बाद इस्तेमाल करने से सिर की खुजली कम होती है और डैंड्रफ धीरे-धीरे खत्म होने लगता है.

तेज पत्ता पाउडर और शहद का सेवन ब्लड शुगर को संतुलित रखने और खराब कोलेस्ट्रॉल घटाने में मदद करता है.

तेज पत्ते का काढ़ा पेट साफ करता है, कब्ज दूर करता है और एसिडिटी से राहत दिलाता है.

तेज पत्ता और अदरक का उबला पानी पाचन अग्नि को तेज करता है, जिससे भूख खुलकर लगती है.

तेज पत्ता पाउडर से दांत साफ करने पर बैक्टीरिया कम होते हैं और मुंह की दुर्गंध से राहत मिलती है.

तेज पत्ता और इलायची का काढ़ा मूत्र मार्ग को साफ रखता है और पथरी बनने की संभावना को कम करता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या अंडे का पीला हिस्सा सेहत के लिए है नुकसानदायक?