PC: Canva
हर पौधे को एक जैसी धूप नहीं चाहिए. कुछ पौधे कम रोशनी में भी पनपते हैं, तो कुछ को तेज धूप चाहिए.
गार्डनिंग के उत्साह में एकसाथ कई पौधे लगा देना भारी पड़ सकता है. शुरुआत आसान पौधों से करें जिन्हें संभालना आसान हो.
हर पौधा हर मौसम में नहीं उगता. अगर आप मौसम के अनुकूल पौधे नहीं लगाते, तो वे जल्दी सूख सकते हैं.
मिट्टी पौधे की सेहत की नींव है. अगर मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी है, तो पौधा कमजोर हो जाएगा.
कम या ज्यादा पानी, दोनों ही पौधे के लिए हानिकारक हैं. मिट्टी की नमी देखकर ही पानी दें, न कि फिक्स टाइम पर.
सिर्फ पौधे लगाना ही काफी नहीं, समय-समय पर खाद देना, कीटों से बचाव करना और कटाई-छंटाई भी जरूरी है.
पौधों को एक-दूसरे से थोड़ी दूरी पर लगाएं ताकि उन्हें बढ़ने और फैलने की जगह मिल सके.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.