PC: Canva
चिकनी, दोमट मिट्टी में 3-4 इंच मिट्टी भरें और ऊपर से 6-8 इंच पानी डालें. पानी साफ और कम क्लोरीन वाला होना चाहिए.
बीज को पहले कुछ घंटे पानी में भिगोकर हल्की मिट्टी में लगाएं. कंद को सीधे गीली मिट्टी में दबाकर पानी डालें, कंद से पौधा जल्दी बढ़ता है.
कमल को अच्छी धूप पसंद है. गमले को ऐसी जगह रखें जहां हर दिन कम से कम 4-6 घंटे की सीधी सूर्य की रोशनी मिल सके.
पानी हर हफ्ते बदलें या साफ करें, कीटनाशक कम प्रयोग करें और पत्तियों को हल्के पानी से साफ करें. ठंड में पानी का तापमान नियंत्रित रखें.
कमल के पौधे को महीने में एक बार ऑर्गेनिक खाद दें. इससे पौधे की वृद्धि तेज होगी और फूल ज्यादा खिलेंगे.
अगर पत्तों पर दाग या कीड़े नजर आएं, तो नेचुरल कीटनाशक या नीम का तेल छिड़कें. इससे पौधा सुरक्षित रहेगा.
2-3 महीने में कमल के सुंदर फूल खिलते हैं, जो घर में खूबसूरती और शांति का माहौल बनाते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.