भारत के ज्यादातर जिलों में पशुपालन अब सिर्फ परंपरा नहीं, कमाई का मजबूत जरिया बन चुका है. 

Photo Credit: Canva

लेकिन बच्चा देने के बाद गायों में हार्मोन गड़बड़ी दूध उत्पादन को बुरी तरह प्रभावित कर रही है, जिससे किसान परेशान हैं.

ब्याने के बाद गायों में हार्मोन असंतुलन की समस्या तेजी से सामने आती है. इसका सीधा असर थनों पर पड़ता है.

हार्मोन गड़बड़ी के कारण थन सूज जाते हैं, दर्द रहता है और कई बार दूध की जगह पानी या खून निकलने लगता है.

जर्सी नस्ल और हाई मिल्क प्रोडक्शन वाली गायों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है.

जल्दी ठीक करने के चक्कर में किसान महंगी दवाएं खिला देते हैं, जिससे दूध की क्वालिटी खराब हो जाती है.

पशु चिकित्सकों के अनुसार रोजाना करीब 1 किलो हरा धनिया खिलाने से हार्मोन संतुलन बनने लगता है.

कपूर को केले में मिलाकर गाय को खिलाना एक कारगर घरेलू नुस्खा है. यह पूरी तरह प्राकृतिक है.

अगर घरेलू उपायों के बाद भी सुधार न दिखे, तभी पशु चिकित्सक से संपर्क करें. बिना जरूरत दवा देने से बचें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सिर्फ 2 चीजें… और गाय-भैंस देंगी बाल्टी भरकर दूध!