PC: Canva
नींबू को काटकर उसमें लौंग गाड़ें और इसे घर के कोनों में रखें. इसकी तीखी गंध मच्छरों को दूर रखने में बेहद कारगर होती है.
2–4 लहसुन की कलियों को मसलकर पानी में उबालें और ठंडा होने पर उसे स्प्रे करें. इसकी तीव्र गंध से मच्छर तुरंत भागते हैं.
पुदीने के तेल या पत्तों की गंध मच्छरों को बर्दाश्त नहीं होती. इसे घर के कोनों में रखें या स्प्रे करें.
नीम के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे करने से घर के अंदर मौजूद मच्छर बाहर भाग जाते हैं. इसका इस्तेमाल शाम के वक्त करें.
सिट्रोनेला ऑयल एक नेचुरल मच्छर भगाने वाला तेल है. इसे डिफ्यूजर में डालकर कमरे में महकाएं या छिड़काव करें.
घर के आसपास या गमलों में पानी जमा न होने दें. यह मच्छरों के प्रजनन का मुख्य कारण होता है.
प्याज के टुकड़े और तुलसी के पत्तों को घर में रखने से मच्छर दूर रहते हैं. ये नेचुरल रिपेलेंट्स की तरह काम करती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.