बरसात में ऐसे करें घरेलू उपचार, मनीप्लांट में नहीं लगेंगे कीड़े

PC: Canva

बरसात के दौरान मनीप्लांट में कीड़े लगने शुरू हो जाते हैं. ऐसे में पौधों का विकास रूक जाता है.

ऐसे में आज हम कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताएंगे, जिसे अपनाकर आप मनीप्लांट को कीड़ों से बचा सकते हैं.

आप पौधों पर डिश वॉश लिक्विड से बना स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 3 लीटर पानी में 4 चम्मच डिश वॉश लिक्विड मिलाएं.

 इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में भरकर मनी प्लांट की पत्तियों पर अच्छे से छिड़कें. इससे मनीप्लांट में कीड़े नहीं लगेंगे

नीम का तेल कीड़ों का नेचुरल दुश्मन है. 2 लीटर पानी में आधा कप नीम का तेल मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में भर लें.

हर दिन सुबह या शाम को पत्तों पर अच्छे से छिड़कें. इससे कीड़े दूर रहते हैं और पत्ते हेल्दी और चमकदार दिखते हैं.

कीड़ों को हटाने के लिए तेज पानी का प्रेशर भी एक सस्ता और असरदार तरीका है.

जहां-जहां कीड़े दिखें, वहां नल या पाइप से हल्का प्रेशर डालें. इससे कीड़े गिर जाएंगे और पत्तों पर जमी गंदगी साफ हो जाएगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: भैंस का दूध उत्पादन बढ़ाना हैं? डाइट में करें ये बदलाव