PC: Canva
गुलाब का पौधा न केवल अपनी सुंदरता और मनमोहक खुशबू के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यह बागवानी प्रेमियों के बीच बेहद प्रिय भी है.
हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि गुलाब के पौधे में फूल आना बंद हो जाते हैं. तो आज जानते हैं गुलाब उगाने के कुछ टिप्स
गुलाब के लिए मिट्टी का सही चुनाव बहुत जरूरी है. मिट्टी का pH स्तर 6.0 से 6.5 के बीच होना चाहिए.
गुलाब के पौधे को स्वस्थ और खिलने के लिए पर्याप्त धूप की जरूरत होती है. इसे रोजाना कम से कम 6 घंटे धूप चाहिए.
धूप कम मिलने से पौधा सही तरह से बढ़ता नहीं और फूल कम आते हैं. साथ ही, गुलाब को ऐसे जगह लगाएं जहां अच्छी हवा आती हो.
गुलाब के पौधे को सेहतमंद और फूलों से भरा रखने के लिए समय-समय पर खाद और फर्टिलाइजर देना जरूरी है.
पौधे को नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम जैसे जरूरी पोषक तत्व चाहिए होते हैं.
महीने में एक बार गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालना फायदेमंद होता है. केमिकल फर्टिलाइजर की मात्रा संतुलित रखें.
जब पौधे में फूल आने का समय हो, तब पोटाश वाले फर्टिलाइजर देना अच्छा रहता है. इससे पौधे फूलों से लद जाएंगे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.