PC: Canva
अगर आप चाय को सिर्फ 1-2 मिनट में बना लेते हैं तो फ्लेवर और पोषक तत्व ठीक से नहीं निकलते.
चाय को ज्यादा देर उबालने से वो कड़वी हो जाती है. इससे गैस, एसिडिटी, बेचैनी और नींद ना आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
पहले पानी उबालें, फिर चायपत्ती डालें. 2-3 मिनट बाद दूध और चीनी मिलाएं. फिर 1-2 मिनट और उबालें और तुरंत छान लें.
ग्रीन टी, व्हाइट टी या हर्बल टी को बस गर्म पानी में 2-3 मिनट डुबोएं. उबालने से इनके एंटीऑक्सीडेंट्स खत्म हो सकते हैं.
चाय में मौजूद टैनिन और कैफीन सही समय तक उबालने से बैलेंस रहते हैं, जिससे शरीर को एनर्जी मिलती है न कि थकावट.
सही टाइमिंग से बनी चाय सिर्फ स्वाद में नहीं बल्कि शरीर को भी हेल्दी रखती है और थकान कम करती है.
जल्दबाजी या ज्यादा पकाने की गलती न करें. सही समय और तरीका अपनाकर चाय को बनाएं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.