Photo Credit: Canva
कई बार गुलाब का पौधा हरा-भरा और स्वस्थ दिखता है, लेकिन उसमें फूल नहीं आते. इसकी वजह कुछ सामान्य गलतियां होती हैं.
जैसे गलत समय पर छंटाई करना, खाद का संतुलन न रखना या पानी ज्यादा या कम देना.
हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि सर्दियों में गुलाब के पौधों की हल्की छंटाई बहुत जरूरी है.
सूखी, कमजोर और आपस में उलझी टहनियों को हटाने से पौधे की ऊर्जा सही दिशा में लगती है.
इससे पौधा मजबूत होता है और फूलों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे गुलाब के पौधों के लिए पर्याप्त धूप बहुत जरूरी होती है.
सर्दियों में पौधों को ऐसी जगह रखें, जहां उन्हें रोज कम से कम 6 घंटे सीधी धूप मिले. धूप कम होने पर पौधों की बढ़वार रुक जाती है.
गुलाब के लिए जैविक खाद सबसे बेहतर रहती है. सड़ी हुई गोबर खाद और वर्मी कम्पोस्ट को सीमित मात्रा में मिट्टी में मिलाएं.
इससे पौधों को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. इससे ज्यादा कलियां आती हैं और फूल लंबे समय तक टिके रहते हैं.
सर्दियों में बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं होती. जब मिट्टी ऊपर से सूखी लगे, तभी पानी दें. ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती है.
कीट और रोग से बचाव के लिए देसी उपाय अपनाना बेहतर है. नीम तेल या नीम की पत्तियों से बने घोल का नियमित छिड़काव करें.
इसके अलावा समय-समय पर मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें और सूखे पत्ते हटाते रहें. इससे सर्दियों में गुलाब के पौधे खूब फूल देते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.