सर्दी के मौसम में ऐसे करें गुलाब की देखरेख, फूलों से लद जाएगा पौधा

Photo Credit: Canva

सर्दियों में गुलाब की खेती करने वाले किसानों को खास सावधानी की जरूरत होती है.

 क्योंकि ठंड और पाला पौधों को जल्दी नुकसान पहुंचाते हैं.

गुलाब के पौधों की पत्तियां बहुत नाजुक होती हैं और तापमान में थोड़ा-सा उतार-चढ़ाव भी उन पर असर डाल देता है.

 इसलिए किसानों को सर्दियों में गुलाब के पौधों की सही देखभाल करनी चाहिए.

सर्दी शुरू होने से पहले गुलाब की झाड़ियों की हल्की कटाई-छंटाई जरूर करें.

सूखी, टूटी या बीमारी वाली टहनियों को हटा देने से पौधा स्वस्थ रहता है और नई वृद्धि अच्छी होती है.

सर्दियों में गुलाब के पौधों को संतुलित मात्रा में खाद देना जरूरी है. इसके लिए गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट देना बेहतर रहता है.

साथ ही पोटाश और फॉस्फोरस भी दें, क्योंकि ये पौधों को ठंड से बचाने में मदद करते हैं और फूल आने की क्षमता बढ़ाते हैं.

ठंड के मौसम में गुलाब को ज्यादा पानी न दें, क्योंकि मिट्टी में नमी लंबे समय तक बनी रहती है. ऐसे में पौधे फूलों से लद जाएंगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में महक उठेगा घर! इस तरह लगाएं चमेली का पौधा