सिर्फ हिलाकर सुनना, वजन और खोल की बनावट देखकर आप यह तय कर सकते हैं कि नारियल में पानी ज्यादा है या मलाई

PC: Canva

नारियल को कान के पास रखकर धीरे से हिलाएं. अगर पानी की तेज और स्पष्ट आवाज आती है, तो इसमें पानी अधिक और मलाई कम है

नारियल जितना चमकदार और चिकना होगा, पानी उतना ही ताजा माना जाएगा

हल्का नारियल अधिक पानी वाला होता है. भारी नारियल में मलाई ज्यादा हो सकती है

नारियल के ऊपर तीन “आंखें” होती हैं. अगर ये थोड़ी नम या गीली दिखें, तो पानी अच्छा है

बहुत बड़े नारियल अक्सर पूरी तरह पके होते हैं और उनमें मलाई ज्यादा होती है

पानी के लिए औसत आकार का नारियल चुनना बेहतर है

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर इस तरह आसानी से उगाएं देसी टमाटर, जानें