Image Source: Canva
Editor - Isha Gupta
बीज बोने के लिए मिट्टी में 3-4 इंच गहरे गड्ढे बनाएं. इसके बाद बैंगन के बीज डालें और हल्के हाथों से ढक दें.
बीज कैसे बोएं
गमले को ऐसी जगह रखें जहां पौधे को प्रतिदिन 6-8 घंटे की धूप मिले, लेकिन तेज दोपहर की सीधी धूप से बचाएं.
सूरज की रोशनी
मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए नियमित रूप से पानी दें, लेकिन जलभराव से बचें ताकि जड़ें सड़ने न पाएं.
सिंचाई का तरीका
पौधे की वृद्धि के लिए हर 15 दिनों में जैविक खाद जैसे वर्मी कम्पोस्ट या सड़ी हुई गोबर की खाद डालें.
खाद का उपयोग
पौधे को कीटों से बचाने के लिए नीम के तेल का छिड़काव करें, जिससे रासायनिक कीटनाशकों की आवश्यकता न पड़े.
कीट प्रबंधन
पौधे की बढ़ती शाखाओं को सहारा देने के लिए लकड़ी या बांस की छड़ियों का उपयोग करें, जिससे वे टूटने से बचें.
सहारा दें
लगभग 3-4 महीने में बैंगन तैयार हो जाते हैं; पूर्ण विकसित और चमकदार बैंगनों की कटाई करें.
Source: Google
फसल की कटाई