एलोवेरा की निचली सूखी या मरी हुई पत्तियां पौधे की ग्रोथ को रोकती हैं, इसलिए इन्हें समय-समय पर काटकर हटा देना चाहिए. 

Image Source: Canva

Editor - Isha Gupta

गमले की ऊपरी मिट्टी को हल्के हाथों से खोदने से उसमें ऑक्सीजन का संचार बेहतर तरीके से होता है.

मिट्टी की गुड़ाई करें

एलोवेरा की मिट्टी हल्की नम रहनी चाहिए लेकिन गमले में पानी रुकना नहीं चाहिए वरना जड़ें सड़ सकती हैं.

नमी बनाए रखें

एलोवेरा को रौशनी बहुत पसंद होती है लेकिन अगर इसे सीधी तेज धूप में रखें तो इसकी पत्तियां झुलस सकती हैं. 

सीधी तेज धूप 

एलोवेरा को पोषण की जरूरत होती है. इसके लिए हर दो-तीन महीने में वर्मीकंपोस्ट जैसी ऑर्गेनिक खाद डालना जरूरी होता है.

खाद

एलोवेरा के लिए गमला बहुत छोटा नहीं होना चाहिए. एक मीडियम साइज का गमला जिसमें जल निकासी का अच्छा सिस्टम हो.

सही गमला चुनें 

एलोवेरा की पत्तियों पर जमा धूल सूर्य की किरणों के अवशोषण को रोक सकती है. ऐसे में समय-समय पर इसकी सफाई करें.

समय-समय पर सफाई करें 

अगर आपके एलोवेरा का पौधा अच्छे से बढ़ रहा है तो उसकी कटिंग से नए पौधे बनाएं. इससे पौधे की बढ़त कंट्रोल में रहती है.

Source: Google

कटिंग से ग्रोथ बढ़ाएं 

Next: सूखी तुलसी भी खिल उठेगी, बस करें ये 1 काम

Follow Us For More Updates