PC: Canva
ओट्स और दही को मिलाकर हफ्ते में 2-3 बार लगाने से डेड स्किन हटती है और स्किन टोन निखरती है.
ग्रीन टी में कॉटन भिगोकर घुटनों और कोहनियों पर लगाने से एंटीऑक्सीडेंट असर दिखता है, जिससे कालापन हल्का होता है.
नारियल तेल और अखरोट पाउडर का स्क्रब त्वचा को पोषण देता है और डेड सेल्स को हटाकर रंगत साफ करता है.
ऐप्पल साइडर विनेगर और पानी मिलाकर घुटनों पर रगड़ने से स्किन का pH बैलेंस होता है और कालापन कम होता है.
बादाम तेल में मौजूद विटामिन E त्वचा को गहराई से पोषण देता है और धीरे-धीरे कालापन खत्म करता है.
पीसी हुई मसूर दाल में दूध, हल्दी और गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन सॉफ्ट और ब्राइट बनती है.
स्किन पर जमी गंदगी और ड्रायनेस भी कालेपन की वजह होती है, इसलिए नियमित सफाई और मॉइश्चर जरूरी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.