PC: Canva
Daffodils पौधे में पाए जाने वाला Lycorine नामक कंपाउंड चूहों के लिए असहनीय होता है और उन्हें दूर रखता है.
यूकेलिप्टस में मौजूद eucalyptol और limonene की तेज खुशबू चूहों को घर से बाहर रखने में मदद करती है.
पेपरमिंट की तेज महक चूहों की सूंघने की शक्ति को परेशान करती है, जिससे वे उस जगह से भाग जाते हैं.
लेमनग्रास में मौजूद citronella न केवल चूहों, बल्कि मच्छरों और अन्य कीटों को भी घर से दूर रखता है.
इन पौधों का उपयोग एक नेचुरल और सुरक्षित तरीका है जिससे आप घर से चूहों को भगा सकते हैं.
ये सभी पौधे घर को न केवल चूहों से बचाते हैं, बल्कि सुंदरता और ताजगी भी बढ़ाते हैं.
ये पौधे ज्यादा रखरखाव नहीं मांगते और थोड़ी सी देखभाल से लंबे समय तक चूहों को दूर रखने में सहायक रहते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.