नारियल तेल से स्कैल्प की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों की जड़ें मजबूत होकर मुलायम बनती हैं.

PC: Canva

दही से बाल सॉफ्ट होते हैं और शहद से नमी बरकरार रहती है, जिससे बाल शाइनी और हेल्दी बनते हैं.

अंडे का प्रोटीन और ऑलिव ऑयल की चिकनाहट बालों को पोषण देकर सिल्की बनाती है. हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं.

बालों को धोने से पहले आधे घंटे एलोवेरा जेल लगाने से स्कैल्प शांत रहता है और बाल सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनते हैं.

भीगे हुए मेथी के बीजों का पेस्ट बालों में लगाने से बाल मजबूत होते हैं और झड़ना कम होता है.

बाल धोने के बाद एप्पल साइडर विनेगर या नींबू पानी से रिंस करने से बाल चमकदार और डैंड्रफ-फ्री रहते हैं.

हीट टूल्स, कलरिंग और स्ट्रेटनिंग से बाल रूखे होते हैं. इनके बजाय घरेलू नेचुरल उपाय अपनाएं.

बालों को सिल्की बनाने के लिए नियमित रूप से ऑयलिंग, मास्क और सही रिंसिंग जरूरी है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ड्राई और Itchy Scalp के लिए इस्तेमाल करें ये 1 चीज