Image Source: Canva
Editor - Isha Gupta
गमले में आंवला उगाने के लिए तैयार पौधा नर्सरी से लाएं, क्योंकि बीज से फलने में कई साल लगते हैं.
नर्सरी से पौधा लाएं
एक बड़े गमले में काली मिट्टी, बालू रेत और अच्छी मात्रा में गोबर खाद मिलाकर भराव तैयार करें.
मिट्टी कैसी लें
पौधे को गमले में लगाने के बाद उसे ऐसी जगह रखें, जहां कम से कम 5-6 घंटे की तेज धूप मिलती हो.
5-6 घंटे की तेज धूप
आंवले के पौधे को हर दिन एक बार पानी दें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पानी अधिक न हो.
एक बार पानी डालें
हर 15 दिन में जैविक खाद जैसे गोमूत्र या कम्पोस्ट डालें, ताकि पौधा हरा-भरा और मजबूत बना रहे.
जैविक खाद डालें
अगर पौधे में कीट दिखाई दें तो उस पर नीम का तेल पानी में मिलाकर छिड़काव करें, ये पूरी तरह नेचुरल है.
कीट के लिए क्या करें
फल आने में आंवले को 5 से 7 साल लग सकते हैं, इसलिए नियमित देखभाल और धैर्य रखना बहुत जरूरी है.
Source: Google
फल कब आते हैं