चुकंदर उगाने के लिए सबसे पहले नजदीकी नर्सरी से उच्च गुणवत्ता वाले बीज खरीदें. अच्छे बीज पौधों की बेहतर ग्रोथ में मदद करते हैं.

PC: Canva

गमले में उपयुक्त मिट्टी, रेत और गोबर की खाद को मिलाकर एक मिक्स बनाएं. इससे पौधों की जड़ें आसानी से फैल सकती हैं.

गमले की मिट्टी में लगभग 5 से 7 बीज समान अंतराल पर रखें. सही दूरी पर बीज लगाने से पौधों को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह मिलती है.

बीजों को गमले में लगाने के लगभग 7 से 10 दिनों में छोटे-छोटे अंकुर निकलने लगते हैं. अंकुरण के समय, पौधों को सही देखभाल दें.

चुकंदर के पौधों को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती, इसलिए इन्हें हर दूसरे दिन हल्का पानी दें. अधिक पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं.

चुकंदर के पौधों को ताजगी और ग्रोथ के लिए रोज 4-5 घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है. इसे ऐसी जगह रखें जहां यह धूप पा सके.

चुकंदर की जड़ें पूरी तरह से विकसित होने में लगभग 3 महीने का समय लगता है. इस दौरान पौधों को समय-समय पर पोषण और पानी दें.

आप इसे चुकंदर को ताजा खा सकते हैं. इसमें आयरन और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो खून की कमी को दूर कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर में उगा सकते हैं तेजपत्ता, बेहद आसान है तरीका