पत्ता गोभी उगाने के लिए चौड़े और गहरे गमले का उपयोग करें ताकि जड़ों को फैलने की जगह मिल सके.

PC: Canva

गमले में गोबर की खाद और उपजाऊ मिट्टी को अच्छी तरह मिलाकर भरें. यह पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए जरूरी है.

पत्ता गोभी के बीजों को गमले में कुछ दूरी पर बोएं और उसके ऊपर हल्की मिट्टी डाल दें, फिर एक मग पानी डालें.

गमला ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप मिलती रहे. यह फसल के विकास के लिए जरूरी है.

रोजाना एक बार गमले में पानी डालें लेकिन अधिक पानी से बचें ताकि जड़ें सड़ न जाएं.

पत्तों पर कीट दिखने पर नीम के तेल का छिड़काव करें, यह प्राकृतिक कीटनाशक की तरह काम करता है.

महीने में एक बार जैविक खाद जरूर डालें, इससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और पौधा हरा-भरा रहता है.

3 से 4 महीने में फसल तैयार हो जाती है. जब गोभी का सिर कड़ा और आकार में पूरा हो जाए, तब उसे काटें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कीटों से पौधें रहेंगे सुरक्षित, ऐसे बनाएं नीम का फर्टिलाइजर