शिमला मिर्च के लिए गमला 10-14 इंच गहरा और चौड़ा होना चाहिए, ताकि पानी आसानी से बाहर निकल सके.  

PC: Canva

मिट्टी को हल्का, भुरभुरी और जैविक खाद युक्त बनाएं, ताकि पौधों को पोषक तत्व मिल सकें और उनकी बढ़ोतरी में मदद हो.  

बीजों को गमले में 1 सेमी गहराई में बोएं और पानी की हल्की सिंचाई करें, जिससे बीज जल्दी अंकुरित हों.  

जब पौधे 4-5 इंच के हो जाएं, तो उन्हें एक गमले में ट्रांसप्लांट करें ताकि पौधों को पर्याप्त जगह मिल सके.  

शिमला मिर्च को धूप बहुत पसंद है, गमले को ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 5-6 घंटे सीधी धूप मिले.  

पानी की नियमित आपूर्ति रखें, लेकिन अधिक पानी न डालें क्योंकि अधिक नमी से पौधों की जड़ें सड़ सकती हैं.  

शिमला मिर्च के पौधों को हर 15-20 दिन में जैविक खाद दें और फूल-फल आने पर पोटाश युक्त खाद का प्रयोग करें.  

शिमला मिर्च 60-80 दिन में तैयार हो जाती है और जब फल हरे और चमकदार दिखें, तो उन्हें सावधानी से काटकर हटा लें.  

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गमले में उगा सकते हैं हरे बैंगन, बस फॉलो करें ये टिप्स