दालचीनी के बीज की जगह तैयार छोटा पौधा नर्सरी से खरीदें, इससे पौधे के जल्दी ग्रो होने की संभावना बढ़ती है.

PC: Canva

गमला गहरा और चौड़ा होना चाहिए जिसमें नीचे पानी निकलने के लिए ड्रेनेज होल्स मौजूद हों ताकि जड़ें सड़ें नहीं.

दालचीनी के पौधे के लिए रेतीली, उपजाऊ और जल निकासी वाली मिट्टी सबसे सही होती है. भारी मिट्टी से बचें.

मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट मिलाएं ताकि पौधे को आवश्यक पोषण मिल सके और ग्रोथ अच्छी हो.

पौधे को गमले में 1 इंच गहराई तक लगाएं और हल्के हाथों से दबाकर उसमें पानी दें ताकि जड़ें सही से सेट हो सकें.

गमले को ऐसी जगह रखें जहां दिनभर हल्की धूप और आंशिक छांव मिले, इससे पौधे की ग्रोथ बैलेंस बनी रहेगी.

पौधे को नियमित रूप से पानी दें लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में जलभराव न हो, नहीं तो जड़ें गल सकती हैं.

पौधे की ग्रोथ के अनुसार उसमें समय-समय पर निराई-गुड़ाई करें. सूखे पत्तों को हटा दें ताकि पौधा स्वस्थ बना रहे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बरसात में बकरियों को दस्त से कैसे बचाएं?