सौंफ का उपयोग भारतीय व्यंजनों में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसके साथ ही यह पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखता है. 

PC: Canva

सौंफ को घर पर गमले में उगाना बहुत आसान है, जिससे आप ताजे और सुरक्षित सौंफ के पौधे खुद उगा सकते हैं. 

गमला चुनते समय सुनिश्चित करें कि इसका आकार बड़ा हो और उसमें मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करें, ताकि पौधों को पोषण मिलें.

सौंफ के बीजों को गमले में धनिया के पौधे की तरह डालें. यह पौधा उसी तरीके से उगता है, जिससे आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.

सौंफ के पौधे को तेज धूप से बचाएं, क्योंकि यह ज्यादा गर्मी से मुरझा सकते हैं. इसके लिए उन्हें हवादार और छांव वाली जगह पर रखें.

सौंफ के पौधे को हर दिन एक बार पानी दें. ध्यान रखें कि मिट्टी में नमी बनी रहे लेकिन अधिक मात्रा में पानी का जमाव न हो.

पौधों में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए हर 15 दिन में जैविक खाद डालें. यह पौधों को मजबूत बनाता है.

सौंफ के बीज का रंग जब तक भूरा न हो जाए, तब तक इस्तेमाल न करें. इसके अलावा, आप सौंफ के पत्तों का भी उपयोग कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गमले में उगाएं ब्रोकली, यहां जानें आसान तरीका