अच्छे अंकुरण के लिए हरे चने के बीजों को 6-8 घंटे पानी में भिगोएं और फिर गीले कपड़े में लपेटकर हल्का अंकुरित करें.  

Author- Isha Gupta

Image Source: Freepik

पौधे की जड़ों के लिए 6-8 इंच गहरा गमला चुनें, जिसमें पानी की निकासी के लिए छोटे छेद मौजूद हों.  

गमले या कंटेनर का चुनाव 

हल्की, रेतीली मिट्टी में जैविक खाद या गोबर खाद मिलाकर पोषक तत्वों की मात्रा को संतुलित बनाए रखें.  

सही मिट्टी का उपयोग

बीजों को 2-3 इंच गहरी मिट्टी में रखें और 1-2 इंच की दूरी पर लगाएं ताकि पौधे आसानी से बढ़ सकें.  

बीज बोने की सही दूरी

बीज सड़ने से बचाने के लिए हल्का पानी दें, मिट्टी में नमी बनाए रखें लेकिन अतिरिक्त पानी जमा न होने दें. 

संतुलित पानी देना जरूरी 

पौधों को रोज़ 4-5 घंटे सीधी धूप मिलनी चाहिए और कीटों से बचाव के लिए नीम तेल का स्प्रे करें.  

धूप और देखभाल

पौधों की जड़ों की मजबूती के लिए मिट्टी को नरम करते रहें ताकि पानी और पोषक तत्व आसानी से पहुंचें.  

समय-समय पर गुड़ाई

3-4 सप्ताह में जब हरी फलियां दिखने लगें, तब चने की कटाई करें और ताजे, ऑर्गेनिक चनों का आनंद लें.  

Source: Google

कटाई का सही समय 

Next: गुलाब से लद जाएगा पौधा, बस फॉलो करें ये टिप्स