Image Source: Canva
मोगरे का पौधा सजावटी होने के साथ-साथ सुगंधित भी होता है, जिसे आसानी से घर के गमले में उगाया जा सकता है.
घर में मोगरा लगाने के लिए एक मीडियम साइज का गमला लें, जिससे पौधे को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके.
गमले की मिट्टी में थोड़ी मात्रा में गोबर की खाद और रेत मिलाने से मिट्टी उपजाऊ हो जाती है और जड़ें जल्दी फैलती हैं.
कटिंग के लिए किसी पुराने मोगरे के पौधे की स्वस्थ डंठल चुनें या नर्सरी से तैयार पौध लाकर गमले में लगाएं.
गमले में पौधा लगाने के बाद उसे ऐसी जगह रखें जहां उसे भरपूर धूप मिले, क्योंकि मोगरा सूरज की रोशनी में खूब फलता-फूलता है.
पौधे की देखभाल के लिए महीने में एक बार खाद जरूर डालें. साथ ही नियमित रूप से मिट्टी की नमी चेक करते रहें.
लगभग 4 से 5 महीने के भीतर मोगरे का पौधा परिपक्व हो जाता है और छोटे-छोटे सुंदर, महकते फूल देने लगता है.
Source: Google