PC: Canva
नर्सरी से खरीदने के अलावा मोगरे के पौधे को उसकी शाखा (कटिंग) से भी गमले में उगाया जा सकता है.
मोगरे को लगाने का सबसे उपयुक्त समय गर्मियों का होता है क्योंकि यह मौसम इसकी ग्रोथ के लिए आदर्श है.
गमले में मिट्टी और गोबर की खाद को अच्छी तरह मिलाकर पौधा लगाएं, इससे जड़ें मजबूत होती हैं.
मोगरे के पौधे को दिन में दो बार पानी दें, लेकिन जलभराव से बचाएं ताकि जड़ें सड़ें नहीं.
पौधे को रोजाना कम से कम 2-3 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए ताकि फूल अच्छी तरह खिल सकें.
अगर पौधे में कीट लग जाएं तो उसमें जैविक कीटनाशक (जैसे नीम का तेल) का छिड़काव करें.
अगर पौधे की सही देखभाल की जाए तो एक महीने के भीतर उसमें सुंदर मोगरे के फूल खिलने लगते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.