Image Source: Canva
Editor - Isha Gupta
घर में प्याज उगाने से आपको ताजी सब्जी मिलती है और बाजार जाने व पैसे खर्च करने से बचते हैं.
घर में प्याज उगाना
प्याज की खेती के लिए अक्टूबर से दिसंबर तक का समय उपयुक्त है, इसमें अच्छे अंकुर उगते हैं.
गोबर खाद
प्याज उगाने के लिए मिट्टी में पहले से गोबर खाद मिलाकर उसे कुछ दिनों तक ऐसे ही छोड़ देना चाहिए.
बीज का चयन
बीज का चयन करते समय ऐसे प्याज लें जिनमें हल्की हरी पत्तियां या अंकुर पहले से नजर आने लगे हों.
पानी या खाद न डालें
बीज लगाने के तुरंत बाद ऊपर से पानी या खाद न डालें वरना प्याज गल सकता है या सड़ भी सकता है.
वेट लॉस
प्याज को लगाते समय ध्यान दें कि उसका हरा भाग ऊपर रहे और प्याज का हिस्सा मिट्टी के अंदर हो.
हरा भाग ऊपर रहे
गमले को ऐसी जगह रखें जहां हल्की धूप और थोड़ी छांव दोनों मिलती हो, तभी प्याज बेहतर पनपता है.
Source: Google
हल्की धूप और थोड़ी छांव