घर पर भी उगा सकते हैं अनानास, जानें कैसे

खेती-बाड़ी

इसके लिए सबसे पहले एक जाता अननास लेकर आएं.

खेती-बाड़ी

Photo credit: Unsplash

अनानास का ऊपरी भाग (क्राउन) ताजा और सही होना चाहिए.

खेती-बाड़ी

Photo credit: Unsplash

ऊपरी भाग के आस-पास से पत्तियां हटाएं.

खेती-बाड़ी

Photo credit: Unsplash

इसे साफ करने के बाद कुछ समय के लिए खुली हवा में छोड़ दें.

खेती-बाड़ी

Photo credit: Unsplash

फिर इसे पानी में डालें, 10-15 दिनों के अंदर जड़ें निकलने लगती हैं.

खेती-बाड़ी

Photo credit: Unsplash

साथ ही आप हर 3 दिन में पानी बदलते रहें.

खेती-बाड़ी

Photo credit: Unsplash

जब में जड़ें निकल जाएं, तो इसे बड़े गमले या सीधे मिट्टी में रोप दें.

खेती-बाड़ी

Photo credit: Unsplash

गमले का आकार 14 से 18 इंच का होना चाहिए.

खेती-बाड़ी

Photo credit: Unsplash

इसके लिए 50% सामान्य मिट्टी, 20% वर्मी कंपोस्ट…

खेती-बाड़ी

Photo credit: Unsplash

और 30% लाल बालू का मिश्रण सबसे अच्छा होता है.

खेती-बाड़ी

Photo credit: Unsplash

पहले पौधे को छांव में रखें, पूरी तरह से विकसित होने पर सीधे सूरज की रोशनी में रखें.

खेती-बाड़ी

Photo credit: Unsplash

ऐसी ही और खबरों के लिए ऊपर दिए गए लोगो पर क्लिक करें.