Image Source: Canva
Editor - Isha Gupta
ऐसे में अगर आपके टमाटर के पौधों में फूल नहीं आ रहे हैं तो इस एक घरेलू उपाय से आपको फर्क नजर आ सकता है.
नहीं आ रहे फूल
टमाटर के पौधों को चूना देने से इसे जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. इससे पौधे में फल जल्दी लगने लगते हैं.
पौधों को चूना दें
सिर्फ एक चम्मच चूना लें और उसे एक लीटर पानी में अच्छी तरह मिलाकर एक घोल तैयार कर लें.
कितना चूना डालें
इस घोल को पौधे की जड़ों के पास लेकिन सीधे जड़ों को छुए बिना सावधानी से डालना चाहिए.
कैसे डालें
चूने वाला पानी पौधे की ग्रोथ को तेज करता है और टमाटर के फल बड़े और अधिक संख्या में लगते हैं.
तेज ग्रोथ
टमाटर के पौधे को हर दिन 6 से 8 घंटे की तेज धूप मिलना चाहिए, तभी वह अच्छे से बढ़ेगा.
तेज धूप
इस आसान टिप्स से आप गमले में भी भरपूर, स्वादिष्ट और ताजे टमाटर उगा सकते हैं, वो भी घर पर.
Source: Google
स्वादिष्ट टमाटर