PC: Canva
केसर काफी महंगा होता है, इसलिए इसे खरीदते वक्त असली-नकली की पहचान करना बेहद जरूरी है.
असली केसर का रंग गहरा नारंगी या लाल होता है, जबकि नकली केसर ज्यादा चमकीला या फीका हो सकता है.
असली केसर में मीठी, फ्लोरल और स्ट्रॉन्ग खुशबू होती है. अगर खुशबू न आए तो वह नकली हो सकता है.
असली केसर धीरे-धीरे पानी में रंग छोड़ता है, जबकि नकली केसर जल्दी पीला या लाल रंग छोड़ देता है.
असली केसर के रेशे लंबे, पतले और थोड़े मुड़े होते हैं. मोटे और सीधे रेशे मिलावट का संकेत हो सकते हैं.
असली केसर हाथ से दबाने पर टूट जाती है और मुलायम लगती है, जबकि नकली केसर सख्त और टूटने में समय लेती है.
असली केसर कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है और इसकी नियमित सीमित मात्रा सेहत के लिए लाभदायक होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.