PC: Canva
हर साल एक नया छल्ला बनता है. छल्लों की संख्या में 2 जोड़कर उम्र का अंदाजा लगाया जाता है.
3 से 7 साल की उम्र में दूध देने की क्षमता सबसे ज्यादा होती है. पशु लंबे समय तक उत्पादक रहता है.
कुछ व्यापारी छल्लों को घिसकर उम्र कम दिखाने की चालाकी करते हैं. इसलिए सिर्फ सींग देखकर फैसला न करें.
3 से 7 साल के बीच की उम्र वाले पशु ज्यादा समय तक दूध देंगे और खरीदार को अच्छा रिटर्न देंगे.
दांत और सींगों की गहराई से जांच के लिए किसी अनुभवी पशु डॉक्टर की मदद लें. वे सही अनुमान में आपकी मदद कर सकते हैं.
अगर संभव हो तो पुराने मालिक से दस्तावेज या प्रमाण लें जिससे उम्र की पुष्टि हो सके.
सिर्फ दांत या सींग ही नहीं, पशु की गतिविधि, भूख, आंखों की चमक और त्वचा की स्थिति भी उम्र के संकेत होते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.