PC: Canva
अगर अपराजिता में फूल नहीं आ रहे हैं तो देसी खाद का इस्तेमाल कर पौधे में फिर से फूल लाए जा सकते हैं.
वर्मी कंपोस्ट अपराजिता के पौधे के लिए सबसे असरदार खाद है, जो उसे पोषण देकर फूलों की संख्या बढ़ाता है.
खाद डालने से पहले मिट्टी की गुड़ाई जरूर करें ताकि खाद पौधे की जड़ों तक ठीक से पहुंचे.
पौधे को हॉर्मोन और एंजाइम्स से भरपूर पोषण देने के लिए महीने में एक बार वर्मी कंपोस्ट जरूर डालें.
अपराजिता के पौधे में नीम खली भी फ्लावरिंग बढ़ाने के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो कीटों से भी बचाता है.
दो-तीन चम्मच नीम खली मिट्टी में मिलाकर हर 15-20 दिन में डालें, इससे मार्च तक पौधा फूलों से भर जाएगा.
अपराजिता के पौधे को सीधी धूप पसंद नहीं होती, इसलिए इसे छांव में रखें ताकि फूल ज्यादा और लंबे समय तक टिकें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.