PC: Canva
पौधे की मिट्टी की जांच करें. भुरभुरी मिट्टी और हल्की गुड़ाई से जड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचती है और पौधा स्वस्थ रहता है.
बरसात में कीट जड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. समय-समय पर हल्का कीटनाशक डालें और मिट्टी बदलें.
ज्यादा पानी नींबू के पौधे को नुकसान पहुंचाता है. पानी तब ही दें जब मिट्टी सूखी हो और जल निकासी की सही व्यवस्था रखें.
नींबू के पौधे को नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम की आवश्यकता होती है. ये पौधों की ग्रोथ में सहायक हैं.
रासायनिक खाद की जगह वर्मी कम्पोस्ट और लकड़ी की राख डालें. इससे पौधे को प्राकृतिक पोषण मिलेगा
हर 2-3 महीने में पौधे के चारों ओर खाद डालकर हल्की गुड़ाई करें. इससे पोषक तत्व बेहतर तरीके से जड़ों तक पहुंचते हैं.
कुछ नींबू की किस्में 1-2 साल में फल देती हैं, जबकि सामान्य पौधे 3-4 साल बाद फलते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.