Image Source: Canva
सरसों, सोयाबीन या सूरजमुखी की खली प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है, जिससे पशुओं की ताकत और दूध उत्पादन में सुधार आता है.
गेहूं, मक्का और बाजरा जैसे अनाज मिलाकर दाने के रूप में देना चाहिए, ये एनर्जी का अच्छा स्रोत होते हैं.
भूसा और हरा चारा पाचन को दुरुस्त रखते हैं और शरीर को अंदर से ठंडक पहुंचाते हैं, जिससे पशु ज्यादा एक्टिव रहते हैं.
गाय-भैंस अगर दूध नहीं दे रही है तो 1–1.25 किलो दाना, 3 किलो भूसा और 15–20 किलो हरा चारा देना चाहिए.
हर 1 लीटर दूध पर गाय को 400 ग्राम और भैंस को 500 ग्राम दाना देना जरूरी है ताकि शरीर को पूरी ऊर्जा मिल सके.
रोजाना डाइट में 2% मिनरल मिक्सचर और 1% नमक देने से पशु को कैल्शियम और फॉस्फोरस की सही मात्रा मिलती है.
सही डाइट से पशु बीमार नहीं होते, इलाज पर खर्च घटता है और किसान की आमदनी में सीधा फायदा होता है.
Source: Google