भारत में लाखों किसान पशुपालन से जुड़े हैं और दूध उत्पादन में कमी उनके लिए आम समस्या बन गई है.

Image Source: Canva

Editor - Isha Gupta

कम दूध देने वाली गाय-भैंस के लिए एक देसी नुस्खा बेहद कारगर साबित हो सकता है, जो पूरी तरह नेचुरल है.  

कम दूध की समस्या

इसके लिए आप मेथी, अजवाइन, सौंफ, हल्दी और हींग से पाउडर तैयार करें. ये पाचन को दुरुस्त कर दूध उत्पादन बढ़ाता है.  

क्या-क्या जरूरी

पाउडर बनाने के लिए 100 ग्राम मेथी, 50 ग्राम अजवाइन, 50 ग्राम सौंफ, 20 ग्राम हल्दी और 5 ग्राम हींग लें.  

पाउडर कैसे बनाएं

आप इस पाउडर की 50 ग्राम मात्रा चारे या खली में मिलाकर सुबह-शाम दिन में दो बार पशुओं को खाने में दें.  

50 ग्राम मात्रा

अगर आप इस नुस्खे को 7 दिन तक लगातार अपनाते हैं तो दूध की मात्रा में 25-30 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है.  

25-30 प्रतिशत बढ़ोतरी

साथ ही विशेषज्ञों का मानना है कि यह पाउडर पूरी तरह से नेचुरल है. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं और ये पोषणवर्धक होता है.  

पूरी तरह से नेचुरल

इसके साथ ही ये न सिर्फ दूध बढ़ता है, बल्कि पशु की सेहत सुधरती है, जिससे इलाज का खर्च भी कम हो जाता है.  

Source: Google

पशु की सेहत

Next: सूखी तुलसी भी खिल उठेगी, बस करें ये 1 काम

Follow Us For More Updates