पशु को रोजाना बाईपास फैट देना शुरू करें. यह पोषक तत्व उनकी इम्युनिटी बढ़ाता है और शरीर को मजबूत बनाता है.

PC: Canva

कपास का बीज यानी बिनौला, जब रोस्ट करके सही मात्रा में दिया जाए तो पशु जल्दी तगड़े और चमकदार दिखते हैं.

सोयाबीन सस्ता और उच्च प्रोटीन स्रोत है. इसे भूनकर देने से पशु की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और वजन बढ़ता है.

थोड़े सरसों के तेल के साथ खल या दाना देने से शरीर तेजी से भरता है और पशु ताकतवर बनता है.

पशु के रहने की जगह साफ-सुथरी और हवादार हो तो उनका पाचन अच्छा रहता है और भूख बढ़ती है.

समय पर ताजा पानी और खाना देने से पशु की सेहत स्थिर रहती है और बीमारियां दूर रहती हैं.

किसी भी नए आहार को धीरे-धीरे बढ़ाएं. अचानक बदलाव करने से पशु का पाचन बिगड़ सकता है.

पशु से प्यार से व्यवहार करें. स्पर्श और देखभाल से उनका भावनात्मक स्वास्थ्य बेहतर होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गाय-भैंस दे रही कम दूध? असली वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!