नीम खली एक प्राकृतिक खाद है, जो मिट्टी की ताकत बढ़ाती है और फसलों को कीटों से बचाती है.

Photo Credit: Canva

यह नीम के बीजों से तेल निकालने के बाद बचने वाला ठोस हिस्सा होती है.

नीम खली घर पर बनाना आसान है और इसमें किसी केमिकल की जरूरत नहीं होती.

नीम के पके बीज इकट्ठा कर साफ करें और अच्छी तरह सुखा लें.

बीजों से तेल निकालने के बाद बची खली को धूप में सुखाकर सुरक्षित रखें.

नीम खली प्राकृतिक कीटनाशक की तरह काम करती है और दीमक व फफूंद से बचाव करती है.

इसे पानी में घोलकर डालने से गर्मियों में ज्यादा फायदा मिलता है.

ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल न करें, संतुलन जरूरी है.

इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश जैसे पोषक तत्व होते हैं, जिससे फसल सुरक्षित और जैविक बनती है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गोभी में कीड़े? 1 आसान ट्रिक से करें पूरी तरह साफ!