गुड़हल के फूल का उपयोग पूजा और आयुर्वेदिक उपचारों में भी होता है. इसलिए इसके पौधे को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी होता है.

PC: Canva

पौधे को लंबे समय तक हरा-भरा रखने के लिए रासायनिक खाद की बजाय ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद रहता है.

ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए 1-2 लीटर पानी, एक चम्मच फ्रेश चायपत्ती, छाछ, सब्जियों के छिलके और पीसी हुई सरसों जैसी चीजों की जरूरत होती है.

सबसे पहले एक बाल्टी में सब्जियों के सभी छिलके जमा करें और उसमें लगभग 2 लीटर पानी डालें, जिससे यह धीरे-धीरे कंपोस्ट बनने लगे.

अब इस मिश्रण में एक बड़ी चम्मच फ्रेश चायपत्ती डालें और सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें ताकि सभी तत्व एक साथ मिल जाएं.

बाल्टी को ढककर इसे लगभग 15 दिनों के लिए छोड़ दें और हर दूसरे दिन लकड़ी की छड़ी से इसे हिलाते रहें ताकि ये ठीक से सड़ सके.

15 दिन बाद इसमें 3-4 चम्मच पीसी हुई सरसों और थोड़ा छाछ मिलाएं, जिससे यह और ज्यादा पोषक और पौधों के लिए फायदेमंद बन जाए.

इस खाद के पानी को छान लें और पौधों में डालें. बचे हुए हिस्से को गमले की मिट्टी में मिलाकर आप बतौर कंपोस्ट यूज कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: नारियल से इस तरह घर पर तैयार करें ये जैविक खाद