Photo Credit: Canva
सबसे पहले खेत या बगीचे में खुली और हवादार जगह चुनें. जहां गाय, भैंस या बैल का ताजा गोबर इकट्ठा करें.
गोबर में सूखी पत्तियां और घास मिलाएं ताकि हवा मिलती रहे. थोड़ी मिट्टी मिलाने से सड़ने की प्रक्रिया तेज होती है.
इस मिश्रण को हल्का गीला रखें, लेकिन इसमें पानी ज्यादा न डालें.
अब इस मिश्रण का एक ढेर बना दें और इसको 2 से 3 महीने तक ऐसे ही छोड़ दें.
हर 7–10 दिन में ढेर को पलटते रहें. पलटने से हवा सभी हिस्सों तक पहुंचती है.
चाहें तो राख या चूर्ण मिलाकर पोषक तत्व बढ़ा सकते हैं.
2–3 महीने बाद गोबर पूरी तरह सड़ जाएगा और तैयार खाद का रंग गहरा भूरा होगा.
खाद में अब बदबू नहीं होगी और यह भुरभुरी हो जाएगी. इसका मतलब है कि यह खाद खेत या पौधों में डालने के लिए तैयार है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.