मधुआ कीट आम के पेड़ों की मंजरियों और तनों का रस चूसता है, जिससे पेड़ धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है. 

Author- Isha Gupta

Image Source: Canva

दहिया कीट आम के फल पर सीधा असर डालता है, जिससे पेड़ पर लगे फल समय से पहले झड़ जाते हैं.

दहिया कीट

बाग की नियमित सफाई करने से कीड़ों को पनपने का मौका नहीं मिलता, जिससे फसल को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है.

सफाई

पेड़ के आस-पास की मिट्टी की जुताई करने से जमीन में पड़े कीड़ों के अंडे नष्ट हो जाते हैं, जिससे उनकी अगली पीढ़ी पैदा नहीं हो पाती.

मिट्टी की जुताई

मुख्य तने पर प्लास्टिक की पट्टी लपेटकर उस पर ग्रीस लगाने से कीट पेड़ के ऊपरी हिस्से तक नहीं पहुंच पाते.

प्लास्टिक की पट्टी

आम की तोड़ाई के बाद खेत की जुताई जरूर करें, ताकि पिछले सीजन के बचे हुए कीट और अंडे मिट्टी में दबकर नष्ट हो जाएं.

खेत की जुताई

समय रहते कीड़ों की पहचान और सही उपाय अपनाने से पूरी फसल को बचाया जा सकता है, जिससे मेहनत और लागत दोनों सुरक्षित रहती हैं.

कीड़ों की पहचान

बिहार कृषि विभाग के अनुसार इन आसान उपायों को अपनाकर किसान अपनी आम की फसल को कीटों से सुरक्षित रख सकते हैं.

Source: Google

कीटों से सुरक्षा

Next: सूखी तुलसी भी खिल उठेगी, बस करें ये 1 काम