PC: Canva
10-12 लहसुन की कलियां और 2-3 हरी मिर्च पीसकर पानी में मिलाएं, छानकर स्प्रे करें. इसकी गंध से कीड़े भाग जाते हैं.
लकड़ी की राख एक सस्ती और असरदार नेचुरल पेस्टिसाइड है. यह पौधों को फंगस और बैक्टीरिया से भी बचाती है.
1 लीटर पानी में साबुन का छोटा टुकड़ा या 1 चम्मच शैंपू मिलाकर स्प्रे करें. इससे पत्तियों पर लगे कीड़े खत्म हो जाते हैं.
फंगस या बैक्टीरियल इंफेक्शन वाले पौधों पर 1 लीटर पानी + 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर छिड़काव करें.
5-10 ml नीम का तेल 1 लीटर पानी में डालें और उसमें कुछ बूंदें लिक्विड साबुन मिलाएं. यह कीट और फंगस को रोकता है.
घरेलू स्प्रे का नियमित छिड़काव पौधों की इम्युनिटी बढ़ाता है और मौसम बदलने पर भी पौधे स्वस्थ बने रहते हैं.
गमलों की मिट्टी में मल्चिंग करें और ड्रेनेज ठीक रखें ताकि ज्यादा नमी कीड़े और फंगस को जन्म न दे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.