PC: Canva
हालांकि, आप सही सावधानी और सफाई अपनाकर किसान अपने फार्म और सेहत दोनों को सुरक्षित रख सकते हैं.
फर्श, दीवारें, छत और पिंजरों को नियमित रूप से धोकर कीटाणुनाशक से साफ करें. इससे संक्रमण का खतरा कम होता है.
फार्म के बर्तन, फीड टैंक और उपकरणों को गर्म पानी या सोडियम हाइपोक्लोराइट/NaOH घोल से साफ करना बेहद जरूरी है.
चारा, मुर्गियों या अंडों को लाने-ले जाने वाले वाहनों को फार्म में दाखिल होने से पहले सैनिटाइज करना अनिवार्य है.
फार्म में काम करने वाले मजदूरों को मास्क, दस्ताने और बूट पहनना चाहिए और नियमित रूप से हाथ-पैर धोने चाहिए.
अनजान लोगों और अनावश्यक वाहनों को फार्म परिसर में आने से रोकें. इससे संक्रमण के फैलाव की संभावना घटती है.
यदि कोई मुर्गी संक्रमित मिले तो उसे तुरंत अलग करें और सुरक्षित तरीके से डिस्पोजल करें ताकि बीमारी न फैले.
नियमित रूप से मुर्गियों की स्वास्थ्य जांच कराएं और पशु चिकित्सक की सलाह से समय-समय पर वैक्सीन लगवाएं.
नए पक्षियों को फार्म में शामिल करने से पहले क्वारंटीन में रखें और आसपास के फार्म में संक्रमण की जानकारी लेते रहें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.