फ्रिज में तेज महक वाले खाने को ढककर रखें,बदबू नहीं फैलेगी

PC: Canva

संतरे या नींबू के छिलके रख दें, फ्रिज महक उठेगा

फ्रिज में एक्टिवेटेड चारकोल रखें, बदबू खुद चली जाएगी

सिरके की कटोरी रखें, बदबू गायब हो जाएगी

यूज किए गए टी बैग्स को फ्रिज में रखें, गंध सोखने में माहिर है

हर हफ्ते फ्रिज की सफाई जरूरी है

फ्रिज का ड्रेनेज होल भी समय-समय पर साफ करें

सफाई के बाद फ्रिज को अच्छे से सुखाना न भूलें

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कचरा नहीं, पौधों के लिए वरदान हो सकते हैं ये छिलके!